Showing posts with label mohali one day match in world cup. Show all posts
Showing posts with label mohali one day match in world cup. Show all posts

Thursday

अब की बार तो वर्ल्ड कप, भारत को ही लाना है. India v Pakistan at Mohali, 2nd Semi-Final: March 30, 2011

भारत और पाक का मैच,
स्टेडियम था फुल !
सहवाग के चौको ने कर दी,
उमर
की बत्ती गुल !!



छूटे कैच सचिन के,
मारा एक और पचास !
रैना ने भी रन कूटकर,
निकाली अपनी भड़ास!!




सचिन बने मैच के नायक,
करी खूब धुनाई !
मिस्बाह ने एक बार फिर से,
पाक की लुटिया डुबाई!!




गौतम ने खेला गंभीर,
और रन भी बनाये !
उनके २७ रन जीत के,
२९ में काम आये !!




आश्विन नहीं थे मैच में,
थे मैच में नेहरा !
उनकी किफायती गेंदबाजी ने,
बाँध दिया जीत का सेहरा !!



विराट का बल्ला रहा खामोश,

फिर भी कोई बात नहीं !
जहीर की कातिल गेंदबाजी,
भारत के साथ रही !!



बल्ला तो रहा सूना,

फिर भी युवराज नहीं माने !
अपनी फिरकी गेंदों से,
पाक को लगे सताने !!



हरभजन की दूसरा ने,
रचा ऐसा जाल !
उमर-अफरीदी को चटकाकर,
कर दिया बेहाल !!




मुनाफ पटेल की गेंदों ने,
ऐसा कहर बरपाया !

सारा का सारा पाकिस्तान,
उस कहर में समाया !!



धोनी की कप्तानी का,

जलवा है बरकरार !
पाकिस्तान को हराकर,
सपना किया साकार !!



अब है जय की यही दुआ,

लंका को हराना !
कपिल के बाद तुम ही धोनी,
यहाँ काम दोहराना !!




अब की बार तो वर्ल्ड कप,
भा को ही लाना है !
जीत का ये परचम,
दुनिया में लहराना है !!