Thursday

अब की बार तो वर्ल्ड कप, भारत को ही लाना है. India v Pakistan at Mohali, 2nd Semi-Final: March 30, 2011

भारत और पाक का मैच,
स्टेडियम था फुल !
सहवाग के चौको ने कर दी,
उमर
की बत्ती गुल !!



छूटे कैच सचिन के,
मारा एक और पचास !
रैना ने भी रन कूटकर,
निकाली अपनी भड़ास!!




सचिन बने मैच के नायक,
करी खूब धुनाई !
मिस्बाह ने एक बार फिर से,
पाक की लुटिया डुबाई!!




गौतम ने खेला गंभीर,
और रन भी बनाये !
उनके २७ रन जीत के,
२९ में काम आये !!




आश्विन नहीं थे मैच में,
थे मैच में नेहरा !
उनकी किफायती गेंदबाजी ने,
बाँध दिया जीत का सेहरा !!



विराट का बल्ला रहा खामोश,

फिर भी कोई बात नहीं !
जहीर की कातिल गेंदबाजी,
भारत के साथ रही !!



बल्ला तो रहा सूना,

फिर भी युवराज नहीं माने !
अपनी फिरकी गेंदों से,
पाक को लगे सताने !!



हरभजन की दूसरा ने,
रचा ऐसा जाल !
उमर-अफरीदी को चटकाकर,
कर दिया बेहाल !!




मुनाफ पटेल की गेंदों ने,
ऐसा कहर बरपाया !

सारा का सारा पाकिस्तान,
उस कहर में समाया !!



धोनी की कप्तानी का,

जलवा है बरकरार !
पाकिस्तान को हराकर,
सपना किया साकार !!



अब है जय की यही दुआ,

लंका को हराना !
कपिल के बाद तुम ही धोनी,
यहाँ काम दोहराना !!




अब की बार तो वर्ल्ड कप,
भा को ही लाना है !
जीत का ये परचम,
दुनिया में लहराना है !!